Print
Send to friend1. गन्धी कीट की तीन स्पीसीज भारत में धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार है।
•लेपटो कोरिसा ओरटोरियास Leptocorisa oratorius (L.acuta),
•एल. वारिकोर्निस L. varicornis and
•एल. लेपिडा L.lepida
उनके अलग-अग क्षेत्र होते हैं जहां वे प्रमुख अथवा नगण्य कीट के रूप में पाए जाते हैं।
2.आसाम, बिहार, दिल्ली, केरल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु तथा उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में प्रमुख है जबकि केरल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु तथा प. बंगाल के भागों में L.ornatus गंभीर रूप से पाया जाता है। .