Print
Send to friend1. चावन के बीज को मिट्टी की सतह के करीब अवश्य रखना चाहिए।
2. जब सूखी चिकनी मिट्टी में बीज बोई जाए तो बीज को सतह से 10 से 15 मिमी नीचे डालनी चाहिए।
3. यदि बीज को इस गहराई में बोई जाए तो मिट्टी की सतह को समतल करने पर बहुत से अंकुर बाहर नही निकल पाते और निकलने का समय भी बढ़ जाता है।
4. जब गीले बीज की बुआई होती है, तब बीजों को मिट्टी के अन्दर नहीं डालनी चाहिए।
5.जहां संभव है जल डालें और बीज बुआई से पहले आंशिक रूप से जल को बाहर निकाल दें।
6. बीजे को मिट्टी से ढकने के बाद लगभग 48 घंटे प्रतीक्षा करनी पड़ती है।
File Courtesy:
http://www.knowledgebank.irri.org/landprep/index.php/component/content/article/19-plant-establishment/25-environmental-conditions-that-affect-seed-establishment